छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास मंगलवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी।
मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मेडिकल यूनिट, एंबुलेंस और एनडीआरएफ टीम को तुरंत रवाना किया गया है। घायलों को पास के अपोलो और सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया जा रहा है।
हादसे के कारण बिलासपुर–कटनी रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या अन्य रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों तक झटका महसूस हुआ। हादसे की खबर मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत कार्य में स्थानीय नागरिक भी सक्रियता से मदद कर रहे हैं।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सिग्नल फेल या मानवीय त्रुटि को संभावित कारण बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
यह दुर्घटना देश के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक, बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर हुई है, जहां रोजाना सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन होता है।
🚨 मुख्य बिंदु:
- लालखदान के पास पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर
- छह की मौत, कई घायल
- कई डिब्बे पटरी से उतरे
- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- कई ट्रेनें रद्द या डायवर्ट
- जांच के आदेश जारी

