छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भेंड्रा के आश्रित ग्राम कपाटडेरा में बीती रात अज्ञात आरोपियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह जब घर के आंगन में दोनों की खून से लथपथ लाशें मिलीं, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
🔹 छठ पूजा पर रेलवे की बड़ी तैयारी, यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शुरू!
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक गुरुवार सिंह राठिया (35) और उसकी पत्नी मनीता राठिया (30) की बीती रात करीब 9 बजे अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सिंह रोजी-मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था।
सबसे दर्दनाक बात यह है कि तीनों छोटे बच्चों की आंखों के सामने ही आरोपियों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शवों को घसीटकर आंगन में छोड़कर फरार हो गए।
🔹 छठ पूजा पर रेलवे की बड़ी तैयारी, यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शुरू!
सुबह ग्रामीणों ने जब दोनों के शव देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि वारदात में दो लोगों के शामिल होने की आशंका है। फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान स्पष्ट हो जाएगी।
घटना के बाद से कपाटडेरा गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या बेहद निर्ममता से की गई है, और आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के आधार पर जल्द ही मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया जाएगा।

