SIR 2003 में नाम नहीं? मतदाता सूची से कटेगा नहीं आपका नाम, फॉर्म ऐसे भरें
नई दिल्ली। डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव अब और आसान होगा। आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने ऐसा डिटर्जेंट विकसित किया है जो कपड़ों को साफ करने के साथ मच्छरों को दूर रखने में भी असरदार है। इस विशेष ‘स्मार्ट डिटर्जेंट’ को पाउडर और लिक्विड दोनों रूपों में तैयार किया गया है और इसका कमर्शियल लैब में सफलतापूर्वक परीक्षण भी हो चुका है।
भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, कार और पिकअप में जबरदस्त टक्कर —चार की हालत नाज़ुक
मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए बाजार में अभी कॉइल, लोशन, स्प्रे और पैच जैसे विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें समय के साथ प्रभाव कम होने या साँस की समस्या बढ़ने जैसी कमियां हैं। ऐसे में कपड़ों से ही मच्छरों को दूर करने वाला यह अभिनव उत्पाद बड़ी उम्मीद जगाता है।
डिटर्जेंट धोए कपड़ों पर नहीं बैठ पाएंगे मच्छर
शोध टीम का नेतृत्व टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जावेद नबीबक्शा शेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रयोग के दौरान कपड़ों को डिटर्जेंट से धोकर मच्छरों वाले बॉक्स में रखा गया और मच्छरों के बैठने की संख्या मापी गई। नतीजों में पारंपरिक कपड़ों की तुलना में मच्छरों की संख्या में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई।
हर धुलाई के साथ बढ़ती है क्षमता
शोधकर्ताओं के अनुसार डिटर्जेंट के सक्रिय घटक कपड़े के फाइबर से इंटरैक्ट करते हैं और मच्छरों की सूंघने व स्वाद समझने वाली प्रणाली पर असर डालते हैं। कपड़े बार-बार धोने पर भी यह प्रभाव बना रहता है, जिससे सुरक्षा और टिकाऊपन सुनिश्चित होता है।
पेटेंट दायर, जल्द आएगा बाजार में
आईआईटी दिल्ली ने इस तकनीक के लिए पेटेंट आवेदन भी दाखिल कर दिया है। प्रो. शेख के मुताबिक, चूंकि मच्छर कपड़े के रेशे के बीच डंक मार सकते हैं, इसलिए उन्हें कपड़ों पर बैठने से रोकना बेहद जरूरी है। यह स्मार्ट डिटर्जेंट मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव में बड़ी भूमिका निभा सकता है और इसे जल्द ही व्यवसायिक रूप से उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है।

