जशपुर | अंबिकापुर
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक महेश्वर गेस्ट हाउस अंबिकापुर में आयोजित की गई। बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और संगठन को और अधिक सशक्त तथा मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक के दौरान आगामी रेजांगला कलश यात्रा के आयोजन को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर विचार किया गया। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि संगठित प्रयासों के माध्यम से यादव समाज को नई दिशा और गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती से आने वाली पीढ़ियां सामाजिक शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।
बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक ठोस कार्ययोजना तैयार की गई जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय लिया गया। समाजहित में शिक्षा रोजगार और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी।
बैठक में राजेश कुमार यादव राजपुर मनीराम यादव अंबिकापुर बालगोविंद यादव सरधापाठ जयकांत यादव अंबिकापुर राजकुमार यादव अंबिकापुर धनीराम यादव अंबिकापुर श्यामधारी यादव वाडफनगर सुखलाल यादव बगीचा श्री रामाश्रय यादव विश्रामपुर सागर यादव बगीचा अर्जुन यादव बगीचा पीताम्बर यादव बगीचा राधेश्याम यादव अंबिकापुर संतोष कुमार यादव अंबिकापुर गुलाब यादव अंबिकापुर राजकिशोर यादव अंबिकापुर जयप्रकाश यादव अंबिकापुर रामकृपा यादव पंड्रापाठ गणेश यादव गायबुडा हरिशंकर यादव पंड्रापाठ लालचंद्र यादव अंबिकापुर सत्यनारायण यादव मैनपाट परमेश्वर यादव मैनपाट बोध प्रसाद यादव नवापारा रामकेवल यादव पेंड्रा सुदामा यादव अंबिकापुर श्रवण यादव पोकसरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
बैठक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई।

