*जशपुर/*
जशपुर जिले में चल रहे ताइक्वांडो प्रशिक्षण से प्रतिवर्ष यहां के खिलाड़ी राज्य सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं। यहां के खिलाड़ी प्रतिवर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान बनाने में कामयाब हो रहे है।
इसी कड़ी में विगत दिवस अंबिकापुर में 22 अगस्त 2025 से 24 अगस्त 2025 तक छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित 21 वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जशपुर जिले के 14 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान बनाया है।
ताइक्वांडो कोच नंदलाल यादव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले से 20 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। जिसमें 14 खिलाड़ी ने गोल्ड एवं 5 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के युवराज कुमार ने 2 गोल्ड, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल जशपुर के मनीष राम ने 2 गोल्ड, अर्जुन राम, करण राम, अजय कुमार चौहान, भारत पैंकरा, शिवराज बंजारा, राकेश राम ने गोल्ड मेडल, संत पॉल अंग्रेजी स्कूल बाघिमा की ईशिका लकड़ा ने गोल्ड मेडल व जशपुर ताइक्वांडो अकादमी के रुद्र प्रताप सिंह, हर्ष नागवंशी, अभिषेक कुजूर, विक्की खलखो ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। साथ ही हॉली क्रॉस इंग्लिश स्कूल घोलेंग के आयांश आदि टोप्पो, माउंट हील इंग्लिश स्कूल के पूर्वांश साकेत, केंद्रीय विद्यालय जशपुर के गुणाभ्य बारीक, त्रंबकेश्वर जाटवर एवं सेजश हिंदी स्कूल के साहिल एक्का ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।
कोच ने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले चयनित खिलाड़ी अब आगामी दिवस में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि जिले में विगत 15 वर्ष से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ताइक्वांडो स्टेडियम में प्रतिदिन कराया जाता है। जिससे यहां के खिलाड़ी जिले का नाम राष्ट्रीय सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गौरवान्वित कर रहे है।
चयनित खिलाड़ियों को जिला प्रशासन, जिला ताइक्वांडो संघ के समस्त सदस्य, स्कूल के प्राचार्य, अभिभावक सहित जिले वाशी ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी है।