नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका डे-नाइट वनडे मैच के लिए स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 1500 सीटों के टिकट सोमवार से उपलब्ध करा दिए हैं। बूढ़ातालाब के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में 24 नवंबर से टिकट काउंटर खोल दिया गया है, जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक छात्र अपने शैक्षणिक संस्थान के चालू सत्र के वैध पहचान पत्र को दिखाकर केवल 800 रुपए में एक टिकट प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए क्रिकेट संघ ने दो अलग काउंटर बनाए हैं, जबकि ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों के लिए छह अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं, जहां वे अपने स्मार्टफोन से बारकोड स्कैन कर बिना आईडी दिखाए आसानी से फिजिकल टिकट ले पाएंगे। बारकोड स्कैनिंग के बाद कन्फर्मेशन के लिए ओटीपी भी आ सकता है। ऑनलाइन टिकट वितरण 24 नवंबर से 2 दिसंबर की शाम तक चलेगा, जिसके बाद यह काउंटर बंद कर दिया जाएगा।
मैच के दिन यानी 3 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से स्टेडियम परिसर में दर्शकों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए अपर-3 स्टैंड को आरक्षित किया गया है और टिकट लेने के बाद उन्हें स्टेडियम में प्रवेश केवल गेट नंबर 3 से ही मिलेगा।
ख्रीस्त राजा पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा शहर में गूंजा शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश
इंडोर स्टेडियम में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और निजी सुरक्षा गार्डों व बाउंसरों की सहायता ली गई है। टिकट लेने आने वालों की सुविधा के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही, भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति न बने, इसलिए काउंटर तक पहुँचने से पहले ही कतार में छात्रों की आईडी जांच किए जाने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए कम से कम 20 वॉलंटियर्स की तैनाती की जा रही है। बीते वर्ष न्यूजीलैंड–भारत वनडे मैच के दौरान आईडी जांच और कैश के चिल्हर को लेकर हुई परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस बार टिकट काउंटर पर यूपीआई भुगतान की सुविधा भी जोड़ी गई है, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो।
केंद्र सरकार ने लागू किए 4 नए लेबर कोड: वेतन, नौकरी, PF–ESIC और ओवरटाइम के 20 बड़े बदलाव

