जशपुर नगर
यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा जिले के समस्त शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में छमाही परीक्षा परिणाम, बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम के लक्ष्य, कक्षा दसवीं और बारहवीं के कमजोर विद्यार्थियों के साथ ही मेरिट में आने वाले छात्रों के लिए रणनीति, विद्यार्थियों की उपस्थिति और विद्यालयों की सतत मॉनिटरिंग की गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर रोहित व्यास ने शासकीय विद्यालयों के इनऑपरेटिव बैंक अकाउंट और अपार आईडी की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने खराब परीक्षा परिणाम और अध्यापन में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राचार्यों को कड़ी हिदायत दी। प्रत्येक हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालय के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालयों में नियमित रूप से अनुपस्थित विद्यार्थियों के पालकों से संपर्क कर उन्हें विद्यालय से जोड़ने का कार्य पूरी गंभीरता से करने को कहा गया।
गंभीर अनुशासनहीनता, शासकीय कार्य में लापरवाही और खराब परीक्षा परिणाम के मामलों में कलेक्टर ने हायर सेकेंडरी तपकरा, हायर सेकेंडरी सिमडा, इंदिरा गांधी कन्या हायर सेकेंडरी पत्थलगांव और सेजेस कुनकुरी के प्राचार्यों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर निलंबन की कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई।
बैठक में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम के लक्ष्य को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आगामी प्री बोर्ड एक और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बोर्ड परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुसार अध्यापन, अंकों के अनुरूप उत्तर लेखन का अभ्यास, सूक्ष्म मूल्यांकन और सुधारात्मक टीप के साथ प्रतिदिन तीन विषयों के डेढ़ घंटे के कालखंड की कार्ययोजना प्रस्तुत की।
2026 में कितनी मिलेंगी छुट्टियां और कब बनेंगे लॉन्ग वीकेंड, जनवरी से दिसंबर तक की पूरी जानकारी
समीक्षा बैठक में सांख्यिकी अधिकारी किशोर केरकेट्टा, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिले के विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
RSS के 100 साल पूरे होने पर संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी, मार्च 2026 में होगा फैसला

