सड़क सुरक्षा का ट्रिपल ई फार्मूला: क्या सड़कों पर थमेगा मौत का सिलसिला?
बलरामपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर श्री एम आर यादव की अध्यक्षता में आज 21 जनवरी 2026 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के सभागार में विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों और शैक्षिक समन्वयकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा करना रहा।

छात्रवृत्ति ऑनलाइन प्रक्रिया क्यों अटक रही है तकनीकी अव्यवस्था की मार झेल रहे स्कूल और छात्र
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संस्थाओं के त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की विस्तृत समीक्षा की। प्राचार्यों ने बताया कि पाठ्यक्रम समय से पूर्व पूर्ण करा लिया गया है तथा मिशन 40 दिन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विद्यालयों में प्रतिदिन रिवीजन, अभ्यास और परीक्षा संबंधी गतिविधियां कराई जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
कोनपारा धान खरीदी घोटाला: 6.55 करोड़ की अनियमितता का मास्टरमाइंड जयप्रकाश साहू पुलिस गिरफ्त में
बैठक में उल्लास मेला की पूर्व तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी ग्राम प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे 25 जनवरी 2026 तक डोर-टू-डोर सर्वे कर साक्षरों की संख्या का चिन्हांकन करें तथा 26 जनवरी 2026 को ग्राम स्तर पर आयोजित उल्लास मेला में इसकी घोषणा सुनिश्चित करें।

क्रेटा कार से 1 क्विंटल 85 किलो गांजा जब्त दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
इसके साथ ही बी एस के एप में समस्त शिक्षकों का शत-प्रतिशत पंजीयन, तथा प्रतिदिन चेक-इन और चेक-आउट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। छात्रवृत्ति से जुड़े सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा लंबित ई केवाईसी के निराकरण हेतु खाद्य विभाग से समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया गया।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में राज्य अतिथियों के हाथों होगा ध्वजारोहण
अपार आई डी जनरेशन में आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर तहसीलदार बलरामपुर श्री सुनील कुमार गुप्ता ने सभी प्राचार्यों और शैक्षिक समन्वयकों को जन्म प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। निर्देश दिए गए कि संकुल स्तर पर ही सभी पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन पूर्ण कराए जाएं, ताकि पालकों को एक ही दिन तहसील बुलाकर जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जा सके और आधार सुधार के माध्यम से अधिक से अधिक अपार आई डी जनरेट हो सके।
बैठक में परीक्षा से पूर्व विद्यालयों में फर्नीचर को व्यवस्थित करने, अनुपयोगी एवं टूटे-फूटे फर्नीचर व सामग्री के निष्पादन के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सरगुजा ओलंपिक के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराने को कहा गया।
इस बैठक में जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्री हीरालाल पटवा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर श्री संजु कनौजियां, विकासखण्ड स्रोत समन्वय साक्षरता श्री अनिल तिवारी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक श्री सुरेश सिंह सहित विकासखण्ड के सभी प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक और ग्राम प्रभारी उपस्थित रहे।

