जशपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क पर एक और निर्णायक प्रहार करते हुए हरियाणा निवासी कुख्यात तस्कर कर्ण उर्फ बाबू शर्मा (38), ग्राम थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस की विशेष टीम आरोपी को हरियाणा से पकड़कर जशपुर लाई। गिरफ्तारी अगस्त माह में पकड़े गए ट्रक चालक के मोबाइल डेटा की गहराई से जांच के बाद संभव हो सकी।
मोबाइल डेटा ने खोला बड़ा राज
पुलिस ने अगस्त में शराब तस्करी में शामिल एक ट्रक के चालक चिमा राम का मोबाइल खंगाला। जांच में पता चला कि तस्करी में उपयोग होने वाले ट्रकों में रास्ते में डीजल भरवाने के भुगतान हरियाणा से ऑनलाइन किए जाते थे। पेमेंट गेटवे को ट्रेस करते हुए पुलिस सीधे कर्ण शर्मा तक पहुंची।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तत्काल एक टीम हरियाणा भेजी गई, जिसने आरोपी को उसके गांव से हिरासत में ले लिया।
भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से 6 लोगों की मौत, 9 घायल, लोगों में आक्रोश
तस्कर ने स्वीकारा अपराध
पूछताछ में कर्ण ने खुलासा किया कि 2023 में वह सोनीपत की एक शराब दुकान में सेल्समैन था, जहां उसकी मुलाकात ऐसे व्यक्ति से हुई जो पंजाब, चंडीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब दिल्ली और बिहार तक सप्लाई करता था। दुकान बंद होने के बाद कर्ण अपने गांव लौट आया और ऑनलाइन लेन-देन का काम करने लगा। इसी दौरान उसी पुराने तस्कर ने उससे संपर्क कर ट्रकों के लिए डीजल भुगतान करवाना शुरू किया।वे पेट्रोल पंपों के क्यूआर कोड व्हाट्सऐप पर भेजते और कर्ण भुगतान कर देता, बदले में उसे कमीशन मिलता था। पुलिस ने मुख्य तस्कर की पहचान भी कर ली है और उसकी तलाश जारी है।जशपुर पुलिस की हालिया कार्रवाइयों ने इस नेटवर्क की कमर तोड़ दी है।
- फरवरी: दुलदुला क्षेत्र से दो ट्रक जब्त, 11,552 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।
- अगस्त व अक्टूबर: दो और ट्रक पकड़े गए, 12,888 लीटर शराब जब्त।
अब तक कुल 24,440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब चार ट्रकों से जब्त की जा चुकी है। पांच आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे जा चुके हैं।
सोशल मीडिया पर सख्ती: 16 साल से कम बच्चों को अकाउंट बनाने पर बैन, 2026 से लागू होगा नया नियम
रूट और ऑपरेशन का खुलासा
जांच में पता चला कि तस्कर चंडीगढ़ से शराब लेकर रांची तक ट्रक चालकों के जरिए भेजते थे। रांची में नकद भुगतान कर चालकों को वापस भेज दिया जाता था, फिर कोई और व्यक्ति ट्रक को बिहार तक ले जाता था। पुलिस के अनुसार तस्कर चेकिंग से बचने के लिए मुख्य सड़कों की बजाय ग्रामीण मार्गों का सहारा लेते थे।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, सभी मामलों की एंड-टू-एंड जांच जारी है और पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही इस बड़े सिंडिकेट के और सदस्य गिरफ्तार हो सकते हैं।
DoT की बड़ी चेतावनी: आपके नाम पर जारी सिम से फ्रॉड हुआ तो आप भी होंगे जिम्मेदार

