पहली बार रविवार से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
जशपुरनगर
कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष यूडी मिंज ने मंगलवार को जिले की कमान संभाल ली
जिला कांग्रेस कार्यालय में हुए स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था
निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने शुभकामनाओं के साथ यूडी मिंज को पदभार सौंपा
‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण शुरू, 11 जनवरी तक मौका

अपने प्रथम संबोधन में यूडी मिंज ने स्पष्ट किया
जशपुर की जनता की उम्मीदों को पूरा करना ही मेरा पहला लक्ष्य है आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में जिस तपन और संघर्ष के बीच लोग जीवन यापन कर रहे हैं
उनकी आवाज को बुलंद करना होगा इसके लिए गांव गांव तक कांग्रेस संगठन को सक्रिय और एकजुट करना बेहद जरूरी है
उन्होंने कहा पार्टी हाईकमान ने जो भरोसा जताया है वह मेरे लिए गौरव के साथ बड़ी जिम्मेदारी है
हम मिलकर संघर्ष करेंगे और जशपुर की पहचान को नई ऊंचाई देंगे कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता और पत्थलगांव के पूर्व विधायक रामपुकार सिंह ने मिंज को प्रदेश स्तर तक मजबूत नेतृत्व के रूप में उभरने का आशीर्वाद दिया
पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल तथा अनेक कांग्रेसी नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए निवर्तमान अध्यक्ष सागर यादव ने कार्यकर्ताओं के सहयोग को अपनी शक्ति बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया
छत्तीसगढ़ आएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, 25 दिसंबर से सुनाएंगे प्रवचन
जनसमस्याओं पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पदभार ग्रहण के तुरंत बाद यूडी मिंज के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में जिले की बदहाल सड़कों
शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोर स्थिति
और ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी जैसे गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया
पूर्व मंत्री रामपुकार सिंह ने कहा जशपुर के लोग पीड़ा में हैं सरकार को अब कागजी घोषणा नहीं
जमीनी बदलाव लाना होगा. ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष यूडी मिंज ने कहा “कांग्रेस जनता के बीच रहेगी और समस्याओं का समाधान होने तक संघर्ष जारी रखेगी”
भारत में शुरू हुई स्टारलिंक सर्विस, 30 दिन का फ्री ट्रायल

