हर अंत एक नई शुरुआत है -बस देखने का नजरिया चाहिए…….( फ़ैज़ान अशरफ़)
नए साल 2026 के जश्न को लेकर जशपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है, 31 दिसंबर की रात शहर को क्राइम फ्री रखने के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्लान तैयार किया है
शांतिपूर्ण नववर्ष मनाने के लिए करीब 300 पुलिस कर्मियों एवं 50 से अधिक होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेट्रोलिंग टीम के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी
सरगुजा में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, अंबिकापुर का पारा 3.5 डिग्री पर पहुंचा, शीतलहर से कांपा पूरा संभाग
इंटरसेप्टर स्पीड रडार सहित अन्य माध्यमों से ट्रैफिक और भीड़ पर नजर रखी जाएगी, 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की शाम तक दर्शनीय और पिकनिक स्थल होटल ढाबा रिसॉर्ट एवं अन्य पार्टी स्थलों पर पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी
डीजे निर्धारित समय अवधि एवं निर्धारित डेसीबल में ही बजाने की अनुमति होगी, नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखी जाएगी,नशे में वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी
हुड़दंग शराब पीकर वाहन चलाना तेज रफ्तार और साइलेंट जोन में शोर करने वालों पर,भारतीय न्याय संहिता और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
छात्र से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक की संविदा सेवा समाप्त
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि नया साल खुशियों का है हुड़दंग का नहीं पुलिस अलर्ट है कैमरे सक्रिय हैं और कानून पूरी तरह तैयार है नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें और नववर्ष 2026 को यादगार बनाएं

