जशपुरनगर
जशपुर जिले की पुलिस व्यवस्था को तकनीकी रूप से और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से वर्चुअल माध्यम से जशपुर जिले के नवस्थापित साइबर पुलिस थाना सहित प्रदेशभर में 255 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पुलिस विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस पहल से जशपुर जिले में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में नई शुरुआत मानी जा रही है।

निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जशपुर जैसे सीमावर्ती और आदिवासी बहुल जिले में साइबर थाना की स्थापना से आम नागरिकों को डिजिटल अपराधों के विरुद्ध त्वरित और प्रभावी सहायता मिल सकेगी तथा पुलिस की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि जशपुर जिले में साइबर पुलिस थाना की शुरुआत के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम जांच और त्वरित कार्रवाई को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन ठगी सोशल मीडिया अपराध और डिजिटल फ्रॉड से जुड़े मामलों में पीड़ितों को जिला स्तर पर ही राहत मिल सकेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि साइबर थाना के माध्यम से जशपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे ताकि आमजन डिजिटल सुरक्षा के प्रति सतर्क हो सके।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा आज जिन जिलों में साइबर थानों का लोकार्पण किया गया उनमें जशपुर प्रमुख रूप से शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस आवासीय भवन थाना भवन एसडीओपी कार्यालय और चौकी भवनों का भी लोकार्पण किया गया जिससे पुलिस अधोसंरचना को मजबूती मिली है।

नागलोक: जहाँ पगडंडियों पर ‘काल’ रेंगता है; जशपुर का ‘ब्लैक डेथ’ कैलेंडर—25 साल, 872 लाशें!
जशपुर जिले में साइबर थाना की स्थापना को जिले के लिए तकनीकी सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है जिससे कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी।

