रांची
झारखंड में नगर निकाय चुनाव 2026 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्य के कुल 48 नगर निकायों में एक ही चरण में 23 फरवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा। मतदान के चार दिन बाद 27 फरवरी को सभी नगर निकायों के मतों की गिनती की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार नगर निकाय चुनाव में कुल 1087 वार्डों में मतदान कराया जाएगा। खास बात यह है कि इस चुनाव में ईवीएम का उपयोग नहीं किया जाएगा, बल्कि सभी वार्डों में पारंपरिक बैलेट पेपर से मतदान होगा। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
सरकार हर महीने देगी 3 हजार रुपये की पेंशन, जानिए कौन उठा सकता है फायदा और कैसे करें आवेदन
मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। सभी नगर निकायों में मतदान एक ही दिन संपन्न कराया जाएगा। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और नगर निकाय प्रशासन को चुनाव की तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्रों की व्यवस्था मतदाता सूची का अद्यतनकरण बैलेट पेपर की छपाई तथा मतदान दलों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य के शहरी क्षेत्रों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू मानी जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लें और निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

