छत्तीसगढ़ में वीर बालकों के लिए राज्य वीरता पुरस्कार, आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर
झारखंड का ऐतिहासिक और बेहद खूबसूरत बेतला नेशनल पार्क तीन महीने बाद एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही जंगलों में रौनक लौट आई है और देश–विदेश से आने वाले सैलानी यहां की प्राकृतिक सुंदरता, झरनों, वॉच टावरों और दुर्लभ वन्यजीवों को देखने पहुंच रहे हैं।
भारत के सबसे पुराने टाइगर रिज़र्व में शुमार बेतला पार्क 1974 में स्थापित हुआ था और पहले इसे पलामू टाइगर रिज़र्व के नाम से जाना जाता था। घने जंगलों के बीच बसे इस पार्क में बाघ, तेंदुआ, जंगली भालू, नीलगाय, चीतल, मोर, सांभर सहित कई जंगली जीव बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। वन की जैव विविधता इसे और भी खास बनाती है—यहां 970 प्रजाति के पौधे, 174 प्रजातियों के पक्षी, 39 स्तनधारी और 180 प्रकार के औषधीय पौधे मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड: हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां घोषित
पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य
बेतला अभयारण्य लंबे समय से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां का गर्म पानी का झरना विशेष रूप से लोकप्रिय है, जहां स्नान का अपना अलग ही आनंद है। 16वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक पलामू किला भी पार्क के भीतर स्थित है। कोयल और बरहा नदियों का प्रवाह इस क्षेत्र की खूबसूरती को और निखारता है। जंगल में बने पांच वॉच टावर से वन्यजीवों का नजदीक से अवलोकन किया जा सकता है।
मौसम : झारखंड में कड़क ठंड, छत्तीसगढ़ में शीतलहर से राहत, ओडिशा में की रिकॉर्ड ब्रेक ठिठुरन
क्या देखें
पलामू किला, मिरचइया झरना, सुगा बांध, लोध झरना, मंडल बांध, तलाहा गर्म झरना और बरवाडीह का शिव मंदिर यहां आने वाले हर सैलानी की पहली पसंद होते हैं।
ट्री हाउस और आधुनिक आवास की सुविधा
पलामू टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने बताया कि पार्क में रहने की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया गया है।
- ट्री हाउस में डबल बेड एसी कमरा – 2000 रुपये
- चार बेड एसी ट्री हाउस – 2500 रुपये
- न्यू टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में डबल बेड रूम – 1700 रुपये
- ट्रिपल बेड एसी रूम – 2500 रुपये
ट्री हाउस की लोकप्रियता केरल और हिमाचल जैसे पर्यटन स्थलों की तरह यहां भी तेजी से बढ़ रही है। साफ–सुथरे कमरे, शांत वातावरण और जंगल की गोद में रात बिताने का रोमांच इसे बेहद खास बनाता है।
बुकिंग की सुविधा
ठहरने की बुकिंग पलामू टाइगर रिज़र्व की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन की जा सकती है।
इसके अलावा मोबाइल नंबर 62050-53015 पर संपर्क कर ऑफलाइन बुकिंग भी संभव है।
पार्क क्षेत्र के आसपास 1000 से 1200 रुपये प्रतिदिन के किफायती होटल और लॉज भी बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं।
कैसे पहुंचे
- वायु मार्ग: रांची का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा – 161 किमी
- रेल मार्ग: डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन – 25 किमी
- सड़क मार्ग: रांची से नियमित बस सुविधा उपलब्ध
आदर्श मौसम – नवंबर से मार्च
इस मौसम में जंगल की हरियाली अपने चरम पर होती है और सफारी का अनुभव बेहद रोमांचक बन जाता है।
अगर आप सर्दियों में नेचर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो बेतला नेशनल पार्क आपके हॉलीडेज को अविस्मरणीय बना सकता है।

