जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम फरदबहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की टांगी से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
जानकारी के अनुसार फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम गारीघाट निवासी 25 वर्षीय कमल राम अपनी मां दशमती बाई के साथ 6 अगस्त को अपने मामा के घर फरदबहार आया था दोपहर का खाना खाने के बाद सभी आराम कर रहे थे मृतका परछी में चटाई बिछाकर लेटी थी जबकि उसका भाई सुबरन राम अपने कमरे में था इसी दौरान करीब ढाई बजे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया झगड़े की आवाज सुनकर सुबरन राम आंगन में पहुंचा तो उसने देखा कि कमल राम अपनी मां के गले पर टांगी से लगातार वार कर रहा है शोर मचाने पर आरोपी टांगी छोड़कर भाग गया लेकिन तब तक दशमती बाई की मौके पर ही मौत हो चुकी थी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की आरोपी को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया गया पूछताछ में कमल राम ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद के दौरान गुस्से में उसने यह कदम उठाया पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली
आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम के साथ प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक आरक्षक हीरा लाल यादव नगर सैनिक बेनुधर बारीक और देवनंदन राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से भागने के बाद भी जल्द पकड़कर हथियार सहित गिरफ्तार किया जिससे मामले का त्वरित निष्पादन संभव हो पाया