आज से शुरू होगा खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 16 देशों की 200 फिल्में होंगी प्रदर्शित
मुजफ्फरपुर बिहार
एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा बीस दिसंबर दो हजार पच्चीस को एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन डाइट कॉलेज रामबाग मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है इस साहित्यिक आयोजन को लेकर साहित्य प्रेमियों में उत्साह का माहौल है
जरूरी सूचना! 28 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये 20 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी
एम एस केशरी पब्लिकेशन वर्तमान समय में देशभर में एक सशक्त और विश्वसनीय साहित्यिक मंच के रूप में अपनी पहचान बना चुका है पब्लिकेशन द्वारा प्रत्येक माह काव्यगोष्ठी कवि सम्मेलन कविता वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है साथ ही ई पत्रिका साझा संकलन और एकल पुस्तकों का नियमित प्रकाशन किया जाता है
भीषण हादसा, छह बसें और एक कार जलकर खाक, चार की मौत की पुष्टि, 50 से अधिक घायल
पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी का मुख्य उद्देश्य नवोदित और वरिष्ठ रचनाकारों को एक ही मंच पर समान सम्मान प्रदान करना तथा प्रत्येक प्रतिभा को निखरने का अवसर देना है इसी उद्देश्य के साथ पब्लिकेशन बीते कई वर्षों से साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है
इस कवि सम्मेलन में मुजफ्फरपुर से देवेंद्र कुमार सुजाता शर्मा स्वेता मौर्य भावना भूषण और तुषार कुमार मोतिहारी से डॉ फैज़ शाकिर चांद कुमार तथा बेगूसराय से अवनीश कुमार अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे
नेपाल में भारतीय नोटों पर लगा प्रतिबंध हटा, अब 200 और 500 रुपये के नोट भी चलेंगे
आयोजकों के अनुसार यह कवि सम्मेलन साहित्यिक संवाद सृजनात्मक अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक समरसता को समर्पित रहेगा कार्यक्रम में सहभागिता के इच्छुक रचनाकार और साहित्य प्रेमी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6203124315 पर संपर्क कर सकते हैं

