स्मार्टफोन खरीदना जितना रोमांचक होता है, उतना ही जोखिम भी—क्योंकि बाजार में नकली और कॉपी फोनों की भरमार तेजी से बढ़ रही है। ये फेक फोन दिखने में बिल्कुल असली जैसे लगते हैं, लेकिन इनमें न तो असली क्वालिटी मिलती है, न सुरक्षा और न ही किसी तरह की वैध वारंटी। इसी समस्या से निपटने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने संचार साथी पोर्टल शुरू किया है, जहां सिर्फ IMEI नंबर डालकर फोन की असलियत कुछ सेकंड में पता की जा सकती है।
नकली सोने की बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपये की ठगी की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार
IMEI नंबर क्या होता है?
IMEI यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी—यह 15 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जो हर मोबाइल फोन की पहचान बताता है। इसी नंबर की मदद से संचार साथी पोर्टल फोन के ब्रांड, मॉडल और उसकी असल स्थिति की जानकारी देता है।
यह भी पता चलता है कि फोन कहीं चोरी का तो नहीं या ब्लैकलिस्टेड तो नहीं है।
सरकार का बड़ा फैसला: 90 दिनों में सभी नए मोबाइल फोन में अनिवार्य होगा ‘संचार साथी’ ऐप
कैसे पता करें आपका फोन असली है या नकली? यहां है पूरा तरीका
स्टेप 1: फोन का IMEI जानने के लिए डायल करें *#06#।
स्क्रीन पर 15 अंकों का नंबर दिख जाएगा।
या फिर Settings → About Phone → Status में भी इसे देखा जा सकता है।
स्टेप 2: संचार साथी पोर्टल पर जाएं:
https://sancharsaathi.gov.in
स्टेप 3: Citizen-centric Services सेक्शन में
“Know Genuineness of Your Mobile Handset” पर क्लिक करें।
स्टेप 4: मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर Get OTP पर क्लिक करें।
स्टेप 5: प्राप्त OTP दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरा करें।
स्टेप 6: अब 15-डिजिट IMEI नंबर डालकर Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 7: कुछ ही सेकंड में पोर्टल आपके फोन का पूरा डिटेल दिखा देगा—
ब्रांड, मॉडल, रजिस्ट्रेशन स्टेटस आदि।
बस-ट्रक भिड़ंत में लगी भीषण आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल
कैसे पहचानें फोन असली है या नहीं?
- अगर दिखाए गए डिटेल्स आपकी डिवाइस से मैच करते हैं—फोन असली है।
- अगर डिटेल्स मैच नहीं होते या IMEI पहचान में नहीं आता—फोन नकली, क्लोन या चोरी का हो सकता है।
पोर्टल पर “Check another IMEI” का विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे आप अन्य फोन भी चेक कर सकते हैं।

