कोरबाखेल

कोरबा की तैराक भूमि गुप्ता ने नेशनल में जीता तीन गोल्ड मेडल, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हुआ चयन

चर्चित पीएससी घोटाले में बड़ा एक्शन, तत्कालीन अध्यक्ष सोनवानी सहित कई लोगों पर FIR दर्ज
कोरबा जिले की प्रतिभावान तैराक भूमि गुप्ता ने कड़ी मेहनत और खेल के प्रति अपने समर्पण से एक बार फिर कोरबा व छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. उन्होंने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्विमिंग स्पर्धा में तीन-तीन गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन का खिताब हासिल किया है. खासकर अपने ईवेंट 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल में मिली सफलता भूमि के खेल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जिसमें रिकॉर्ड 2.32:54 मिनट देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

शिक्षक पद की ऑनलाइन काउंसिलिंग 8 से 10 फरवरी तक

यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता चेन्नई में 2 से 4 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इसमें जिले की होनहार तैराक भूमि गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 3 गोल्ड मेडल जीते. भूमि ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल में अपने करियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने रिकॉर्ड समय 2.32:54 मिनट देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार 4 गुना 100 मीटर फ्रीस्टाइल मिक्स्ड रिले में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान हासिल किया. भूमि ने अपना तीसरा गोल्ड मेडल 4 गुना 100 मीटर मिक्स्ड मेडले रिले में जीता. भूमि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीपीईएस प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है. उसके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर और टीम मैनेजर श्याम ने शुभकामनाएं दी है.

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

इसरो और मद्रास आईआईटी के अध्ययन भ्रमण से लौटे जशपुर के मेघावी विद्यार्थियों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर साझा किए अपने अनुभव

खेलो इंडिया गेम्स अम्बाला 2022 में कांस्य जीता
भूमि गुप्ता ने वर्ष 2013 में तैराकी की शुरुआत की और 2015 में प्रथम नेशनल स्पर्धा खेलते हुए 2018 नतोनल स्कूल गेम्स में सिल्वर और कांस्य पदक जीता. उसके बाद खेलो इंडिया एथलीट बनी और वर्ल्ड स्कूल गेम्स में चयनित हुई. खेलो इंडिया गेम्स अम्बाला 2022 में कांस्य जीता. खेलो इंडिया गेम्स भोपाल फरवरी 2023 में चोटिल हुई. जिसके कारण दाहिने कंधे की सर्जरी के 9-10 महीने के कठिन संघर्ष के बाद पुनः खेल में वापसी की. भूमि गुप्ता ने इस स्विमिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और तीन गोल्ड मेडल जीते. यह भूमि के खेल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

चोटिया क्षेत्र में दरार,खदान में हो रहे हैवी ब्लास्टिंग से जानमाल का खतरा

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चयन
भूमि के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है, जो इसी माह 19 फरवरी से गुवाहाटी में होने जा रहा है. भूमि के तीन गोल्ड मेडल जीतने पर उनकी मां ममता व पिता अजय गुप्ता बहुत हर्षित है. कड़ी मेहनत से मिली उसकी इस सफलता पर पूरा वृंदा परिवार गौरवान्वित है. आने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए समस्त खेल प्रेमियों ने भी शुभकामनाएं प्रस्तुत कर उत्साहवर्धन किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page