KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सबसे बड़ी खबर है। सीबीएसई (CBSE) ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग (Teaching-Non Teaching) दोनों पदों के लिए 14967 बंपर वैकेंसी (Bumper Vacancy) का डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 14 नवंबर 2025 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं।

उम्मीदवार 4 दिसंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती प्राइमरी टीचर (PRT) से लेकर प्रिंसिपल तक और विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों के लिए है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी भर्ती (Biggest Recruitment 2025) में से एक बनाती है। 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट (PG) तक के अभ्यर्थी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

KVS NVS Recruitment 2025: पद और योग्यता की पूरी डिटेल्स

इस मेगा भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय, दोनों में कुल 14967 पद भरे जाएंगे। यह भर्ती टीचिंग के साथ-साथ प्रशासनिक (Administrative Officer), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), लैब अटेंडेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसे नॉन-टीचिंग पदों के लिए भी है। पदों की संख्या और स्कूलवार विवरण नीचे दिया गया है:

पद का नाम स्कूल वैकेंसी
प्राइमरी टीचर (PRT) KVS 3365
टीजीटी (TGT) KVS/NVS 5772 (लगभग)
पीजीटी (PGT) KVS/NVS 2996 (लगभग)
प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल/कमिश्नर KVS/NVS 294
नॉन टीचिंग पोस्ट (ASO, JSA, MTS, Lab Attendant आदि) KVS/NVS 1942
कुल पद 14967

योग्यता: जानें किसके लिए क्या है ज़रूरी?

हर पद के लिए योग्यता (Eligibility) अलग-अलग रखी गई है, इसलिए आवेदन से पहले डिटेल नोटिफिकेशन चेक करना अनिवार्य है:

  • असिस्टेंट कमिश्नर/प्रिंसिपल: मास्टर्स डिग्री (न्यूनतम 50%), बीएड डिग्री, और संबंधित अनुभव।

  • पीजीटी (PGT): संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (PG) और बीएड।

  • टीजीटी (TGT) और पीआरटी (PRT): संबंधित विषय में बैचलर डिग्री (Graduation), बीएड/डीएलएड/जेबीटी, और सबसे महत्वपूर्ण, सीटीईटी (CTET) पास होना अनिवार्य है।

  • नॉन-टीचिंग पद: इन पदों के लिए 10वीं पास, 12वीं पास, और बैचलर डिग्री/डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क: लास्ट डेट है 4 दिसंबर 2025!

CBSE KVS, NVS Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 है। यह समय सीमा बेहद कम है, इसलिए उम्मीदवारों को तुरंत आवेदन कर देना चाहिए।

  • ऑफिशियल वेबसाइट: kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन करें।

  • चयन प्रक्रिया: सभी पदों पर चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) के आधार पर किया जाएगा।

  • सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार ₹2,09,200/- रुपये प्रति माह तक शानदार सैलरी मिलेगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन शुल्क पदों के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा:

पद का प्रकार सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम
असिस्टेंट कमिश्नर/प्रिंसिपल ₹2800/- ₹500/-
पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी/लाइब्रेरियन ₹2000/- ₹500/-
नॉन टीचिंग (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, एमटीएस आदि) ₹1700/- ₹500/-

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)

  1. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें।

  2. पंजीकरण नंबर के जरिए लॉगइन करें।

  3. शैक्षिक योग्यता, पता, अनुभव जैसी सभी डिटेल्स ध्यान से भरें।

  4. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स (Document Upload) को स्कैन कर अपलोड करें।

  5. अपने पद के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन भरें।

  6. फॉर्म को फाइनल सब्मिट करने के बाद प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर!

यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो केंद्रीय या नवोदय विद्यालयों में एक प्रतिष्ठित सरकारी शिक्षक (Sarkari Teacher) या प्रशासनिक पद पर नौकरी पाना चाहते हैं। बंपर पदों पर निकली यह भर्ती आपकी वर्षों की मेहनत को सफलता में बदल सकती है। अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें और आज ही आवेदन करें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़े 
स्कूल पोषण कार्यक्रम में भारत की बड़ी छलांग: 2020 से 2024 के बीच 30% बढ़कर 11.8 करोड़ बच्चों तक पहुंची व्यवस्था
आज आएंगे बिहार विधानसभा चुनाव और 7 राज्यों के उपचुनाव के नतीजे, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू
टेंशन खत्म! वेडिंग सीज़न में गिफ्ट से लेकर ट्रैवलिंग तक, पैसे बचाने के आसान तरीके
Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version