जशपुरनगर, 17 नवम्बर 2025 — अनुसूचित जाति वर्ग के हजारों विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट और आधार सीडिंग में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथियां घोषित कर दी गई हैं। तय समयसीमा के भीतर संशोधन न कराने पर आगे अवसर उपलब्ध नहीं होगा।
राज्य के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों के लिए यह प्रक्रिया http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन संचालित की जा रही है।
जारी निर्देशों के अनुसार — शिक्षा सत्र 2022–23 और 2023–24 के लिए संशोधन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025• शिक्षा सत्र 2024–25 के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तय इन तिथियों के पश्चात किसी भी विद्यार्थी को बैंक खाते और आधार सीडिंग में संशोधन करने का दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने सभी संस्थाओं के प्राचार्यों व छात्रवृत्ति प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे विद्यार्थियों को समय पर सूचित कर आवश्यक सुधार शीघ्र पूर्ण कराएं, ताकि पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में कोई बाधा न आए।

