श्रम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। कलेक्टर जिला रायपुर के निर्देशानुसार श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
योजना के तहत मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऐसे पंजीकृत श्रमिक, जिनके बच्चे वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं और जिन्होंने अब तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, उनसे समय रहते आवेदन करने की अपील की गई है।
Year Ender 2025: आस्था, जश्न और सफर सब पड़े भारी, दर्द और त्रासदियों का साल रहा 2025
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक आवेदक श्रमेव जयते मोबाइल ऐप, श्रम विभागीय कार्यालय, नजदीकी श्रम संसाधन केंद्र अथवा अपने क्षेत्र के च्वाइस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही स्वीकार किए जाएंगे।
मंडल द्वारा यह भी साफ किया गया है कि 31 दिसंबर 2025 के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे में पात्र श्रमिकों से आग्रह किया गया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उनके बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सके।
बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए बड़ी पहल देश के 800 जिलों में बनेंगे गर्ल्स हॉस्टल, बजट 2026 में घोषणा की उम्मीद
श्रम विभाग का कहना है कि मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना का उद्देश्य श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 15 जनवरी 2026 तक करें आवेदन

