शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए **ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया शुरू** कर दी गई है। यह छात्रवृत्ति मेडिकल, कृषि, वेटनरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, नर्सिंग, डी.एड. एवं बी.एड. सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि **नवीन एवं नवीनीकरण दोनों प्रकार के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026** निर्धारित की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर यदि आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जाती है और विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संबंधित संस्था जिम्मेदार मानी जाएगी।
क्रिसमस पर BSNL का तोहफा, 1 रुपये वाला सिम ऑफर 5 जनवरी तक
विद्यार्थी **[https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/](https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/)** वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान **पीएफएमएस (PFMS) के जरिए आधार आधारित प्रणाली** से किया जाएगा। इसलिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक खाता सक्रिय हो और आधार से सीडेड हो।
इसके साथ ही छात्रवृत्ति आवेदन का सत्यापन **आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी** के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान आधार पर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा।
आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए **एनएसपी पोर्टल से ओटीआर (One Time Registration) प्राप्त करना अनिवार्य** है। इससे संबंधित दिशा-निर्देश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जबकि विस्तृत जानकारी संबंधित शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी से पूरी तरह ऑनलाइन होगा सरकारी कामकाज, ई-ऑफिस अनिवार्य

