अब मोबाइल ही बनेगा आपकी पहचान: आज लॉन्च होगा ‘आधार ऐप’ का नया फुल वर्जन, घर बैठे होंगे बड़े बदलाव
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2026 में शामिल होने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए साफ किया है कि आवेदन की अंतिम तिथि बेहद करीब है। एनटीए ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अंतिम समय की तकनीकी परेशानियों से बचने के लिए वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण पूरा कर लें।
सीयूईटी यूजी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 से जारी है और पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तय की गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान 31 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक किया जा सकेगा। अगर आवेदन फॉर्म में किसी तरह की गलती रह जाती है, तो उसे सुधारने का मौका 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक मिलेगा।
माटी की धड़कन और ताल की पहचान लोक गीतों और लोक नृत्यों में बसती भारतीय संस्कृति की आत्मा
एनटीए के अनुसार, परीक्षा शहर से जुड़ी सिटी स्लिप अप्रैल 2026 में जारी की जाएगी, जबकि सीयूईटी यूजी परीक्षा 11 मई से 31 मई 2026 के बीच आयोजित की जानी प्रस्तावित है। यह परीक्षा देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मुख्य जरिया है, ऐसे में 2026-27 शैक्षणिक सत्र में दाखिले के इच्छुक छात्रों को बिना देरी किए आवेदन करने की सलाह दी गई है।

पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने पास रखने होंगे। आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, पता और पिता का नाम 10वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार सही होना चाहिए। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए वैध यूआईडी कार्ड या विकलांगता प्रमाण पत्र जरूरी है। वहीं, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के अभ्यर्थियों को अपडेटेड और वैध श्रेणी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन शुल्क का निर्धारण चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर किया गया है। तीन विषयों तक के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 900 रुपये, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और तीसरे लिंग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये शुल्क देना होगा। भारत के बाहर स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए यह शुल्क 4500 रुपये तय किया गया है। यदि उम्मीदवार अतिरिक्त विषय चुनते हैं, तो प्रति विषय अलग से शुल्क देना होगा।
अद्भुत संयोग: साल 2026 में सोमवार को मनेगी महाशिवरात्रि, जानें निशिता काल का शुभ मुहूर्त
सीयूईटी यूजी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सबसे पहले आवेदन नंबर और पासवर्ड जनरेट करना होगा, फिर लॉग इन कर व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी। इसके बाद पसंदीदा विश्वविद्यालय, कोर्स और परीक्षा पत्रों का चयन करना होगा। निर्धारित प्रारूप में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर उसका प्रिंट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
एनटीए ने एक बार फिर दोहराया है कि अंतिम दिन का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन पूरा करें, ताकि किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत से बचा जा सके।
एनसीईआरटी ने शुरू किया आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल, अब हर जरूरी शैक्षिक जानकारी मिलेगी समय पर

