दुबई। एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत खेली जाएगी। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अब तक अजेय रहते हुए यहां तक पहुंची है और उसका इरादा पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाने का है।
सूर्यकुमार पर रहेंगी सबकी निगाहें
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बड़े मुकाबले में फोकस में रहेंगे। ग्रुप स्टेज में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली थी। हालांकि कप्तान बनने के बाद उनकी बल्लेबाजी में थोड़ी गिरावट आई है। लगातार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर देने की वजह से वह लंबे समय तक क्रीज पर टिक नहीं पा रहे हैं।
साल 2024 में सूर्यकुमार ने 15 पारियों में चार अर्धशतक की मदद से 420 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 का रहा और उन्होंने 40 चौके व 22 छक्के लगाए। लेकिन इस साल आंकड़े कुछ अलग तस्वीर दिखा रहे हैं। 10 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 10 चौके और तीन छक्के निकले हैं। उनकी डॉट बॉल प्रतिशत बढ़कर लगभग 48 हो गई है, यानी वह हर दो गेंदों में एक बार रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
टीम इंडिया का आत्मविश्वास चरम पर
टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बड़ी पारियां खेल रहे हैं, जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों को कम मौक़ा मिल रहा है। इसके बावजूद टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है। भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ इस रिकॉर्ड को कायम रखने के इरादे से उतरेगा।
कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला?
तारीख: 28 सितंबर, रविवार
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
समय: रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार), टॉस शाम 7:30 बजे
लाइव प्रसारण: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर
भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला सिर्फ एशिया कप का फाइनल नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। अब देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी पारी में चमक बिखेर पाते हैं या नहीं।

