रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। नवा रायपुर स्थित महानदी भवन से 22 जनवरी 2026 को जारी आदेश के तहत कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह सभी पदस्थापनाएं आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से प्रभावशील रहेंगी।
ज्ञान और संस्कार का उत्सव बसंत पंचमी पर शिक्षण संस्थानों और मंदिरों में गूंजेगा माँ सरस्वती का वंदन
जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज से स्थानांतरित कर पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय बनाया गया है। वहीं रामगोपाल को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभिषेक शांडिल्य को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज से पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बनाया गया है, जबकि बालाजी राव को पुलिस मुख्यालय रायपुर से स्थानांतरित कर पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज पदस्थ किया गया है।
अमित तुकाराम कांबले को पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय बनाया गया है। लाल उमेद सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर पदस्थ किया गया है। इसी तरह शशि मोहन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ भेजा गया है।
दिव्यांग पटेल को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर नियुक्त किया गया है। उमेश प्रसाद गुप्ता को 14वीं वाहिनी बलौद से पुलिस उपयुक्त मध्य रायपुर नगरीय बनाया गया है, जबकि संदीप पटेल को 16वीं वाहिनी नारायणपुर से पुलिस उपयुक्त पश्चिम रायपुर नगरीय की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा मयंक गुजर को 15वीं वाहिनी दंतेवाड़ा से पुलिस उपयुक्त उत्तर रायपुर नगरीय, विकास कुमार को पुलिस मुख्यालय रायपुर से पुलिस उपयुक्त ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल रायपुर नगरीय तथा राजनाला स्मृति को एसटीएफ बटालियन से पुलिस उपयुक्त क्राइम एवं साइबर रायपुर नगरीय पदस्थ किया गया है।
छात्रवृत्ति ऑनलाइन प्रक्रिया क्यों अटक रही है तकनीकी अव्यवस्था की मार झेल रहे स्कूल और छात्र
रेल पुलिस अधीक्षक रायपुर रेखा श्रीवास्तव सिन्हा को पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण बनाया गया है। वहीं ईशु अग्रवाल को नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर से पुलिस सहायक आयुक्त आजाद चौक रायपुर नगरीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य शासन के इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल को कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा पुलिसिंग को प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।




