छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने आज नवा रायपुर से एक बड़ा आदेश जारी किया जिसमें प्रदेश के कई शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों के तबादले किए गए हैं प्रशासनिक आधार पर हुए इस फेरबदल के तहत कुल दस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है
जारी आदेश के अनुसार फत्तेसराम कोसारिया जो मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत थे उन्हें बलोद जिले के लाटाबोड़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य बनाया गया है इसी तरह श्रीनाथ तामस जो कोंडागांव जिले के माकड़ी में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ थे उन्हें अब फरसगांव जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार दिया गया है
जशपुर जिले के बगीचा में प्राचार्य पद पर कार्यरत मनीराम यादव को बलरामपुर रामानुजगंज जिले का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है वहीं कांकेर जिले के अंतागढ़ से प्रवीण कुमार चतुर्वेदी को स्थानांतरित कर बालोद जिले के डोंडी विकासखंड में सहायक संचालक का दायित्व सौंपा गया है
जांजगीर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अखवन कुमार भारद्वाज को सरगुजा संभाग में संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय में प्रभारी उप संचालक पदस्थ किया गया है मुंगेली जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रकुमार धृतलहरे को बिलासपुर जिले के बिजौर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य के रूप में नई पदस्थापना दी गई है
महासमुंद से सतीश नायक को स्थानांतरित कर नवा रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक बनाया गया है वहीं गरियाबंद जिले के साजापाली हाईस्कूल की प्राचार्य श्रीमती इंद्रद्र गांधी को भी नवा रायपुर लोक शिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक पद पर भेजा गया है
बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार और बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल दोनों को नवा रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है

