जशपुर, अक्स गरबा महोत्सव में उमड़ा जनसैला
जशपुरनगर शहर के श्रीहरि कीर्तन भवन में चल रहे अक्स गरबा महोत्सव में रविवार की रात अद्भुत नजारा देखने को मिला जब झारखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका सुनिधि चौधरी ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया सुनिधि के गीत मन ले आया झूम झूम नाचे पंखुडियां पर युवाओं ने देर रात तक गरबा नृत्य कर तालियां बजाईं और उत्साह से झूमते रहे
गरबा की धुनों में रंग घोलने के लिए मिस झारखंड प्रियंका लकड़ा भी मंच पर उतरीं और शहरवासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर गरबा करती रहीं इसके साथ ही टीवी रियलिटी शो बैटल ऑफ बैश फेम और जशपुर के ही मूल निवासी आदर्श गुप्ता ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से युवाओं का दिल जीत लिया अपने गृह नगर में प्रदर्शन करते देख आदर्श के गीतों पर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया
अक्स ग्रुप के अभिषेक शर्मा ने बताया कि गरबा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को भारत की सनातन परंपरा और संस्कृति से जोड़ना है उन्होंने कहा कि महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ परिधान और नृत्य करने वालों को पुरस्कृत किया जा रहा है पहले यह संख्या पचास थी जिसे बढ़ाकर सौ कर दिया गया है साथ ही सौ पुरस्कृत प्रतिभागियों में से प्रतिदिन लॉटरी निकाल कर एक भाग्यशाली प्रतिभागी को सोने की प्रतिमा भेंट की जा रही है
आज अर्चना गोस्वामी देंगी प्रस्तुति
अक्स गरबा महोत्सव में मंगलवार को देश की प्रसिद्ध गायिका और टीवी रियलिटी शो सुर संग्राम की विजेता अर्चना गोस्वामी अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगी पिछले वर्ष भी अर्चना ने इसी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी समिति के अतुल मुंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवक लगातार दिन रात जुटे हुए हैं

