हर अंत एक नई शुरुआत है -बस देखने का नजरिया चाहिए…….( फ़ैज़ान अशरफ़)
लैलूंगा रायगढ़
रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का छठवां संस्करण रायगढ़ जिले के लैलूंगा स्थित झरन मैदान में 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया गयाइस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आई बालिका क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया
आज होगी साल की आखिरी कैबिनेट बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
युवा खिलाड़ी और राष्ट्रीय समाजसेवी सूर्यकान्त चंद्रा ने बताया कि महारानी क्रिकेट क्लब इचकेला जशपुर की टीम ने कप्तान आकांक्षा रानी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सात मुकाबले जीतकर अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया और खिताब अपने नाम किया
सरगुजा में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, अंबिकापुर का पारा 3.5 डिग्री पर पहुंचा, शीतलहर से कांपा पूरा संभाग
सेमीफाइनल मुकाबले में महारानी क्रिकेट क्लब इचकेला ने रायपुर की टीम को पराजित किया
इस मैच में कप्तान आकांक्षा रानी ने मात्र 15 गेंदों में तूफानी 36 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया
वहीं झुमूर तिर्की ने परिपक्व बल्लेबाजी का परिचय देते हुए अंत तक क्रीज पर डटे रहकर 36 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाया
छात्र से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक की संविदा सेवा समाप्त
फाइनल मुकाबले में महारानी क्रिकेट क्लब जशपुर की टीम ने 12 ओवरों में 135 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई की मजबूत टीम दबाव में बिखर गई और पूरी टीम आधे स्कोर तक ही सिमट गई
महारानी क्रिकेट क्लब जशपुर ने यह मुकाबला 65 रनों के बड़े अंतर से जीतकर प्रतियोगिता का विजेता खिताब अपने नाम किया
टीम ने विजेता बनने के साथ एक लाख रुपये की इनामी राशि भी प्राप्त की
सुशासन सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया में जनता को किया संबोधित: राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विकास की उपलब्धियों का किया प्रस्तुतिकरण जनकल्याणकारी योजनाओं से बदली छत्तीसगढ़ की तस्वीर
टीम के कोच संतोष कुमार ने कहा कि महारानी क्रिकेट क्लब इचकेला की टीम में जीत की गजब की इच्छाशक्ति है
टीम जहां भी जाती है अपने उत्कृष्ट खेल से पहचान बनाती है
महारानी क्रिकेट क्लब इचकेला की खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय समस्त जशपुर वासियों को दिया टीम सदस्यों ने हास्टल अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई शंकर सोनी सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
साथ ही रानी दुर्गावती क्रिकेट क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बालिकाओं की छिपी प्रतिभा को आगे लाने में अहम भूमिका निभा रही है
नर्सिंग अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 31 दिसंबर तक 10 परसेंटाइल वालों को प्रवेश

