426 कार्टून में 3,825 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, जप्त शराब की कीमत 22 लाख से अधिक
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन “आघात” के तहत अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का बड़ा जखीरा पकड़ा। आगडीह के पास नेशनल हाइवे 43 पर रोककर तलाशी लेने पर ट्रक RJ-09-GE-0124 में 426 कार्टून, 6,300 बोतलें, कुल 3,825 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और आरोपियों के मोबाइल भी जप्त किए गए।
दो आरोपी गिरफ्तार, सिंडिकेट का पता लगाने की पुलिस जांच जारी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रणवीर सिंह (42), ग्राम कांग, तरनताल, पंजाब और जगदीप सिंह (30), मानुचर, चौकी चमकी नगर, पंजाब के रूप में हुई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ट्रक रोहतक से रांची तक ले जाने के लिए दिया गया था, माल के वास्तविक स्वरूप की जानकारी नहीं थी।
पुलिस के अनुसार शराब तस्करी में एक बड़ा सिंडिकेट शामिल है, जो ड्राइवरों को लालच देकर ट्रक अलग-अलग मार्गों से भेजता है। इस वर्ष जशपुर पुलिस ने इसी पैटर्न में चार ट्रकों से कुल 24,440 लीटर शराब जप्त की है।
पुलिस की सक्रियता से तस्करों को झटका
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश में हुई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज भगत और अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए जांच जारी है

