नई दिल्ली
शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के बढ़ते उपयोग के बीच राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक नई डिजिटल पहल शुरू की है। एनसीईआरटी ने अपना आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च कर दिया है, जिसके माध्यम से शैक्षिक सूचनाएं सीधे मोबाइल तक पहुंचाई जाएंगी।
इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक जानकारी को पहले से अधिक सरल, तेज और प्रभावी तरीके से सभी हितधारकों तक पहुंचाना है। अब छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को नोटिस, घोषणाएं और जरूरी अपडेट्स के लिए अलग अलग माध्यमों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि सारी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
डिजिटल दौर में शिक्षा की नई पहल
आज के डिजिटल युग में मोबाइल और इंटरनेट लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा से जुड़ी जानकारी साझा करना एनसीईआरटी की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। यह माध्यम न केवल सूचना के आदान प्रदान को तेज करेगा, बल्कि छात्रों और अभिभावकों के लिए शैक्षिक संसाधनों तक पहुंच को भी आसान बनाएगा।
व्हाट्सएप चैनल पर मिलेंगे अहम अपडेट
एनसीईआरटी के इस आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से नोटिस, परीक्षाओं से संबंधित सूचनाएं और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं साझा की जाएंगी। खास बात यह है कि ये अपडेट्स सीधे यूजर्स तक पहुंचेंगे, जिससे किसी भी जानकारी के छूटने की संभावना कम हो जाएगी।
पढ़ाई में मिलेगा सीधा फायदा
इस चैनल के जरिए छात्रों को ई बुक्स, डिजिटल कंटेंट और अन्य अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सीधे दिए गए लिंक के माध्यम से छात्र बिना किसी परेशानी के शैक्षिक सामग्री तक पहुंच सकेंगे, जिससे पढ़ाई को और अधिक सहज बनाया जा सकेगा।
शिक्षकों के लिए भी उपयोगी
यह व्हाट्सएप चैनल शिक्षकों के लिए भी लाभकारी साबित होगा। इसके जरिए उन्हें वर्कशॉप, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी। साथ ही शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी की नई योजनाओं और पहलों की जानकारी भी इसी माध्यम से साझा की जाएगी।
ऐसे जुड़ सकते हैं एनसीईआरटी के व्हाट्सएप चैनल से
एनसीईआरटी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप के अपडेट्स टैब में जाएं। इसके बाद फाइंड चैनल विकल्प पर क्लिक कर NCERT सर्च करें। ब्लू टिक वाले आधिकारिक चैनल को पहचान कर फॉलो बटन पर टैप करें। इसके बाद सभी जरूरी अपडेट्स आपको समय पर मिलते रहेंगे।
गोपनीयता का रखा गया विशेष ध्यान
इस चैनल की खास बात यह है कि इसमें किसी भी यूजर का मोबाइल नंबर न तो दूसरों को दिखाई देता है और न ही किसी अन्य यूजर को आपका नंबर नजर आता है। इससे उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहती है।

