राष्ट्रीय एकता दिवस: केवड़िया में गणतंत्र दिवस जैसी भव्य परेड, पीएम मोदी ने ली सलामी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। राजधानी पटना के एक बड़े होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा समेत सभी घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे। ‘संकल्प पत्र 2025’ नाम से जारी इस घोषणा पत्र को एनडीए ने “विकसित बिहार का ब्लूप्रिंट” बताया है।
घोषणापत्र जारी होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विस्तृत रूप से एनडीए के संकल्पों की जानकारी दी।
देवोत्थान एकादशी पर गूंजेंगी शहनाइयां: 2 नवंबर को शादियों का महासंयोग, भद्र काल के बाद शुरू होगा शुभ समय
एक करोड़ नौकरियों का वादा
सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले पांच साल में एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया है। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, फैक्ट्री और औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे।
महिलाओं के लिए ‘लखपति दीदी’ और ‘मिशन करोड़पति’
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर बड़ा जोर दिया गया है।
- महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी।
- एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएंगी।
- ‘मिशन करोड़पति’ के तहत महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की पहल की जाएगी।
रेलवे टिकटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव: अगले साल से सवा लाख टिकट प्रति मिनट की बुकिंग, खत्म होंगी तकनीकी दिक्कतें
किसानों और अतिपिछड़ों पर फोकस
एनडीए ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई वादे किए हैं—
- किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 प्रति वर्ष की जाएगी।
- इसे ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान योजना’ का नाम दिया गया है।
- मत्स्य पालकों को ₹9,000 वार्षिक सहायता मिलेगी।
- सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।
- एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर में ₹9 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा।
- अतिपिछड़ा वर्ग को ₹10 लाख तक की सहायता और उनके उत्थान के लिए एक उच्च स्तरीय आयोग गठित होगा।
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी राहत: अब 30 नवंबर तक कर सकेंगे डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी सत्यापन
शिक्षा और युवाओं के लिए पहलें
- गरीब परिवारों के बच्चों को नर्सरी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
- स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता भी मिलेगा।
- अनुसूचित जाति के छात्रों को उच्च शिक्षा में ₹2,000 मासिक भत्ता।
- हर अनुमंडल में एससी-एसटी के लिए आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे।
हिमालय में जशपुर की गूंज : भारतीय पर्वतारोहण के इतिहास में नया अध्याय, आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया मार्ग, नाम दिया “विष्णु देव रूट”
जनकल्याण और आधारभूत संरचना
- 50 लाख पक्के मकान, मुफ्त राशन, और 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना जारी रहेगी।
- ₹5,000 करोड़ से जिलों के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा।
- 7 एक्सप्रेसवे और 3,600 किमी रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण होगा।
- विश्वस्तरीय मेडिकल सिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनेगा।
- सीतामढ़ी को ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित कर धार्मिक नगरी बनाया जाएगा।
- पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे व 4 शहरों में मेट्रो निर्माण का वादा।
- अगले पांच साल में बाढ़ मुक्त बिहार का लक्ष्य, जिसके लिए फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड बनाया जाएगा।
एनडीए के नेताओं का कहना है कि यह घोषणापत्र “विकास, आत्मनिर्भरता और सबका साथ-सबका विकास” की दिशा में एक ठोस कदम है। सम्राट चौधरी ने कहा — “बिहार की जनता जानती है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है। अब हमारा लक्ष्य है — समृद्ध और आत्मनिर्भर बिहार।”

