1 फरवरी 2026 से नई कारों के FASTag पर खत्म होगी KYC प्रक्रिया, वाहन चालकों को बड़ी राहत
नई दिल्ली
एक जनवरी 2026 से ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी बीईई ने ऊर्जा दक्षता के मानकों को और कड़ा कर दिया है। नए नियम लागू होने के बाद अब कंपनियों को पहले से कहीं अधिक पावर सेविंग इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने होंगे। इसके चलते जो एसी और फ्रिज अब तक पांच स्टार कैटेगरी में आते थे वे अब चार स्टार माने जाएंगे।
ओडिशा में बिना PUCC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
नए मानकों के अनुसार पांच स्टार टैग पाने के लिए अप्लायंसेज में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। इससे मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ेगी और इसका सीधा असर कीमतों पर पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में पांच से दस प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।
बीईई के नए नियमों के साथ रुपये की कमजोरी डॉलर के मुकाबले गिरावट और कॉपर सहित अन्य कच्चे माल की बढ़ती कीमतें भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को महंगा बनाने की बड़ी वजह बन रही हैं। बीते साल सितंबर में जीएसटी कटौती के बाद एसी की कीमतों में करीब दस प्रतिशत तक कमी आई थी लेकिन अब नई स्टार रेटिंग लागू होने से दाम फिर बढ़ने की आशंका है।
बीईई स्टार रेटिंग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बिजली खपत को दर्शाती है। एक स्टार सबसे अधिक बिजली खर्च करता है जबकि पांच स्टार सबसे ज्यादा बिजली बचाने वाला होता है। इसी आधार पर एसी फ्रिज वॉशिंग मशीन और टीवी जैसे उपकरणों पर रेटिंग दी जाती है ताकि उपभोक्ता सही चुनाव कर सकें।
RSS के 100 साल पूरे होने पर संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी, मार्च 2026 में होगा फैसला
हालांकि नए नियमों से उपकरण महंगे जरूर होंगे लेकिन इसका फायदा लंबे समय में उपभोक्ताओं को मिलेगा। नए पांच स्टार एसी और फ्रिज पुराने पांच स्टार मॉडल्स की तुलना में ज्यादा बिजली बचाएंगे। सरल शब्दों में कहें तो 2025 का पांच स्टार एसी अब 2026 में चार स्टार माना जाएगा।

