पटना, 6 अक्टूबर 2025 — बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और इसी के साथ भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए वन-स्टॉप डिजिटल एप ‘ECINET’ को पूरी क्षमता के साथ लॉन्च कर दिया है। इस एप का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है।
इससे पहले जून 2025 में हुए उपचुनावों के दौरान इस एप के कुछ मॉड्यूल केरल, गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल में प्रयोग किए गए थे, लेकिन यह पहला मौका है जब ECINET एप को पूरी तरह से किसी राज्य चुनाव में लागू किया जा रहा है।ECINET एप, निर्वाचन आयोग के 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशनों को एकीकृत करता है। इसके माध्यम से वोटर्स, चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों और अन्य चुनावी हितधारकों को एक ही जगह सभी जरूरी सेवाएं मिलेंगी।
वोटर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
वोटर पंजीकरण: नए मतदाता पंजीकरण या पुराने विवरणों को अपडेट करना पहले से आसान होगा।
चुनावी सूची जांच: मतदाता एक क्लिक में जान सकेंगे कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।
वोटर जानकारी: डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड की जा सकेगी, साथ ही मतदान केंद्र और तारीखों की जानकारी भी मिलेगी।
उम्मीदवार विवरण (KYC): ‘नो योर कैंडिडेट’ फीचर के जरिए मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी और आपराधिक रिकॉर्ड देख सकेंगे। चुनाव संबंधी किसी भी उल्लंघन की शिकायत फोटो या वीडियो सबूत के साथ की जा सकेगी।
रिजल्ट और रुझान: रियल-टाइम में मतदान प्रतिशत और चुनावी नतीजों की जानकारी उपलब्ध होगी।
ECINET के प्रमुख फायदे
बेहतर यूजर अनुभव: अलग-अलग एप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं रहेगी, एक ही एप से सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
सुलभ और सरल प्लेटफॉर्म: यह एप डिजिटल डिवाइड को कम करेगा और अधिक नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ेगा।
प्रभावी डेटा प्रबंधन: बूथ स्तर से लेकर राज्य चुनाव अधिकारियों तक रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग आसान होगी।
पारदर्शिता और सुरक्षा: एप के जरिए सुरक्षित और सटीक डेटा हैंडलिंग सुनिश्चित की जा सकेगी जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी।
कहां उपलब्ध है ECINET?
यह एप गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि यह एप भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करते हुए नागरिकों को सशक्त, जागरूक और जिम्मेदार बनाए।बिहार चुनाव 2025 में पहली बार इस एप का फुल स्केल पर उपयोग एक बड़ा डिजिटल परिवर्तन साबित हो सकता है, जो देश के बाकी हिस्सों के लिए भी एक आदर्श मॉडल बन सकता है।

