आमगांव SECL खुली खदान में ट्रक मालिक की आत्महत्या के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। जांजगीर-चांपा निवासी मनोज जाट ने बीते दिनों अपनी ही ट्रक की डाला बॉडी पर गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। शुरुआत में माना जा रहा था कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया, लेकिन अब एक वीडियो वायरल होने के बाद तस्वीर बदल गई है।
सुकमा में नक्सलियों का हिंसक हमला: 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
वायरल वीडियो में मनोज जाट फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में यह आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है। इस बात से आहत होकर वे गहरे मानसिक तनाव में थे। वीडियो से साफ झलक रहा है कि वह पारिवारिक कलह और रिश्तों की टूटन से बेहद दुखी थे।
सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 3 नक्सली विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह आर्थिक परेशानी मानी जा रही थी, लेकिन अब वायरल वीडियो के बाद पारिवारिक विवाद और पत्नी के संबंधों की कड़ी भी जांच के दायरे में आ गई है।
भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगी Royal Enfield Electric FF C6, चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
वहीं, यह मामला सामने आने के बाद SECL खदान परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि खदान क्षेत्र में इस तरह की घटना होना सुरक्षा मानकों पर गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

