रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने अपनी प्रदेशव्यापी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रमुख मांगों के पूर्ण होने पर आभार जताया और बताया कि कल से प्रदेशभर में सभी एनएचएम कर्मचारी काम पर लौटेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हड़ताल समाप्त करने के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम राज्यहित और जनहित में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर कर्मचारी को अपने परिवार का हिस्सा मानती है और उनकी जायज़ मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है। जनता का स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और एनएचएम कर्मचारियों के इस फैसले से स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।
उल्लेखनीय है कि एनएचएम कर्मचारी अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। इनमें से चार मांगों को राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है। तीन मांगों पर समिति गठित कर कार्यवाही शुरू की गई है, जबकि संविलयन, पब्लिक हेल्थ कैडर और आरक्षण संबंधी मांगों पर भारत सरकार से निर्णय लिया जाना है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मुख्यमंत्री की पहल पर हड़ताल समाप्त होने पर आभार जताया और कहा कि कर्मचारियों ने राज्यहित में उचित निर्णय लिया है।
इस अवसर पर विधायक किरण देव सहित एनएचएम कर्मचारी संघ के डॉ अमित मिरी, डॉ रविशंकर दीक्षित, पूरन दास, कौशलेश तिवारी, हेमंत सिन्हा, दिनेश चंद्र, संतोष चंदेल, प्रफुल्ल पाल, डॉ देवकांत चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

