रायपुर के अभिभावकों के लिए आने वाले दिन बेहद अहम होने वाले हैं। बच्चों की पढ़ाई, बोर्ड का चयन और भविष्य की दिशा को लेकर जो सवाल अक्सर माता-पिता के मन में उलझन बन जाते हैं, उनका समाधान एक ही मंच पर मिलने जा रहा है। 24 और 25 जनवरी को होटल बेबीलोन कैपिटॉल में आयोजित होने वाला 22वां **‘प्रीमियर स्कूल्स एग्ज़िबिशन’** इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह दो दिवसीय आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा, जहां देश-विदेश के नामचीन स्कूलों के प्रतिनिधि सीधे अभिभावकों से रू-बरू होंगे। खास बात यह है कि इस बार प्रदर्शनी का दायरा और भी व्यापक हो गया है। भारत के टॉप रैंकिंग बोर्डिंग स्कूलों के साथ-साथ पहली बार ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल्स भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिससे रायपुर जैसे शहर के अभिभावकों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विकल्पों को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा।
अक्सर माता-पिता के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है—कौन सा बोर्ड उनके बच्चे के लिए बेहतर रहेगा। इस एग्ज़िबिशन में CBSE, ICSE जैसे राष्ट्रीय बोर्ड्स से लेकर IB और Cambridge जैसे इंटरनेशनल बोर्ड्स की तुलना एक ही छत के नीचे की जा सकेगी। इसके साथ ही ऑल बॉयज़, ऑल गर्ल्स और को-एड बोर्डिंग स्कूलों के विकल्प भी मौजूद रहेंगे, ताकि हर परिवार अपनी जरूरत के अनुसार सही निर्णय ले सके।
यह आयोजन केवल स्कूलों की जानकारी तक सीमित नहीं रहेगा। यहां पेरेंटिंग, करियर प्लानिंग और बदलती शिक्षा व्यवस्था पर विशेषज्ञों के सत्र भी होंगे। नई शिक्षा नीति, आधुनिक शिक्षण पद्धतियां, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग और उभरती हुई स्पेशल स्ट्रीम्स पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सबसे बड़ी राहत यह है कि अभिभावक प्रवेश प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर, हॉस्टल सुविधाएं, सुरक्षा, खेलकूद, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां और बच्चों की व्यक्तिगत देखभाल जैसे अहम मुद्दों पर स्कूलों की एडमिशन टीम से सीधे सवाल-जवाब कर सकेंगे। यानी महीनों की भागदौड़ और भ्रम कुछ घंटों में ही खत्म हो सकता है।
आयोजकों के मुताबिक, बदलते शैक्षणिक माहौल में सही स्कूल का चयन बच्चे के भविष्य की नींव तय करता है। यह प्रदर्शनी अभिभावकों को सोच-समझकर फैसला लेने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। भाग लेने और विस्तृत जानकारी के लिए अभिभावक **premierschoolsexhibition.com/raipur/** पर विज़िट कर सकते हैं।

