WhatsApp यूज़र्स के लिए खुशखबरी है. मेटा के स्वामित्व वाला यह पॉपुलर मैसेजिंग ऐप अब कॉलिंग फीचर में एक बड़ा अपडेट लेकर आया है. अब आप पहले से ही कॉल शेड्यूल कर सकते हैं. चाहे फैमिली ग्रुप चैट हो या ऑफिस मीटिंग, आप समय तय कर लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं और कॉल शुरू होने से पहले सबको नोटिफिकेशन भी मिलेगा.

Ola Electric ने लॉन्च किया देश का पहला ADAS तकनीक वाला स्कूटर – Ola S1 Pro Sport, सेफ्टी फीचर्स में है खास

WhatsApp कॉलिंग फीचर में नए बदलाव

WhatsApp ने इस अपडेट के साथ कई इन-काल सुधार भी किए हैं ताकि बातचीत और बेहतर और इंटरैक्टिव हो सके.

Scheduled Calls: अब आप पहले से ही ग्रुप कॉल प्लान कर सकते हैं और लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं. सभी प्रतिभागियों को कॉल शुरू होने से पहले रिमाइंडर मिलेगा.

In-Call Interaction Tools: मीटिंग के दौरान बोलने की बारी बताने या इमोजी से रिएक्ट करने का विकल्प मिलेगा, बिना किसी को बाधित किए.

Calls Tab Management: कॉल टैब में अब आने वाली कॉल्स, प्रतिभागियों की लिस्ट और कॉल लिंक देखने की सुविधा होगी. कॉल क्रिएटर को अलर्ट भी मिलेगा जब कोई लिंक से कॉल जॉइन करेगा.

GST Reforms on Car-Bikes: पीएम मोदी का दिवाली तोहफ़ा… घटेगी कार और बाइक की कीमत, ग्राहकों में खुशी की लहर

WhatsApp पर पूरी तरह सुरक्षित कॉलिंग

WhatsApp ने साफ किया है कि सभी कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगी. यह अपडेट ग्लोबली रोलआउट हो रहा है और आने वाले दिनों में सभी यूज़र्स तक पहुंच जाएगा.

LIC AAO Recruitment 2025: एलआईसी में 841 पदों पर निकली भर्ती, 8 सितंबर तक करें आवेदन

WhatsApp कॉल शेड्यूल करने का तरीका

अगर आप जानना चाहते हैं कि यह नया फीचर कैसे काम करता है, तो यहां है आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

  • WhatsApp खोलें और Calls टैब पर जाएं.
  • ऊपर दिए गए कॉल आइकन पर टैप करें.
  • जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को कॉल करनी है उसे चुनें.
  • तुरंत कॉल करने के बजाय Schedule Call विकल्प चुनें.
  • अब तारीख और समय सेट करें, तय करें कि यह वीडियो कॉल होगी या ऑडियो कॉल.
  • अंत में ग्रीन बटन दबाकर कन्फर्म करें.

आपकी शेड्यूल की गई कॉल Upcoming Calls लिस्ट में दिखेगी और कॉल शुरू होने से पहले सभी को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. यह नया फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो अक्सर ग्रुप मीटिंग्स या फैमिली वीडियो कॉल्स प्लान करते हैं. ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version