जशपुरनगर 20 नवम्बर 2025
जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर रोहित व्यास ने छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जशपुर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। यह संशोधित समय-सारणी तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।
दो पाली में संचालित विद्यालयों के लिए नई समय-सारणी
जारी आदेश के अनुसार
• प्रथम पाली – सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:30 बजे से 12:00 बजे तक
• द्वितीय पाली – सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12:15 बजे से 4:15 बजे तक
एक पाली में संचालित विद्यालयों के लिए नया समय निर्धारण
• सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
• शनिवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विद्यालय संचालित होंगे
कलेक्टर के इस निर्णय से सुबह की ठंड में होने वाली कठिनाई से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।


