जशपुर।
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के नाम परिवर्तन के निर्णय के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन का रास्ता चुना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के आह्वान पर जशपुर नगर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 जनवरी 2026 रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
कांग्रेस की ओर से यह उपवास अम्बेडकर चौक पुलिस थाना सिटी कोतवाली के बगल में आयोजित किया जाएगा। पार्टी का कहना है कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि देश के करोड़ों मजदूरों के जीवन और अधिकार से जुड़ा विषय है। इसके नाम में बदलाव मजदूरों की भावना और उनके अधिकारों पर आघात है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा और इसका उद्देश्य मजदूरों के अधिकार और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है। पार्टी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और समर्थकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में इस उपवास कार्यक्रम में शामिल हों और आंदोलन को सफल बनाएं।
कांग्रेस का स्पष्ट कहना है कि मजदूरों के हक और सम्मान से जुड़े मुद्दों पर वह किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो यह आंदोलन आगे और व्यापक रूप ले सकता है। जशपुर में होने वाला यह उपवास कार्यक्रम इसी संघर्ष की एक कड़ी माना जा रहा है।

