मथुरा।
ऑनलाइन शुरू हुआ रिश्ता ऑफलाइन बवाल में बदल गया, जब शादी के महज दो घंटे बाद ही दुल्हन ने सात फेरे तोड़ते हुए शादी रद्द करने का ऐलान कर दिया। सूरत से आई दुल्हन और उसके परिजनों ने दूल्हे पर हकीकत छिपाने का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट की, यहां तक कि उसे बंधक बनाकर रखा और दो लाख रुपये लेकर छोड़ने पर राजी हुए।
मामला मथुरा के होली गेट क्षेत्र के एक होटल का है, जहां यह हाईवोल्टेज ड्रामा पूरी रात चलता रहा।
YouTube का नया AI ‘Super Resolution’ फीचर: पुराने वीडियो दिखेंगे नए जैसे
शादी डॉट कॉम से हुई थी पहचान
जानकारी के मुताबिक, यह रिश्ता शादी डॉट कॉम के जरिए तय हुआ था। सूरत से दुल्हन पक्ष के लोग अपनी बेटी की शादी के लिए चार दिन पहले मथुरा पहुंचे थे। रविवार को कानपुर निवासी दूल्हा बारात लेकर होटल पहुंचा। विवाह की सभी रस्में पूरी हुईं और सात फेरे भी संपन्न हुए।
‘डाला’ खुला तो मच गया बवाल
शादी के कुछ ही देर बाद जब दुल्हन के लिए लाई गई पोटली (डाला) खोली गई तो उसमें जेवर नहीं मिले। इस पर दुल्हन पक्ष भड़क गया। जब दूल्हे की मां से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा—“हमने जेवरों की कोई बात नहीं की थी।”
बस, यही बात विवाद की जड़ बन गई।
CLAT 2026: क्लैट परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 7 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
दूल्हे पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे ने अपनी हकीकत छिपाई। उसने खुद को मथुरा में मकान मालिक बताया था, जबकि वह किराए के कमरे में रहता है। साथ ही उसने सरकारी नौकरी का दावा किया, जबकि वह एक निजी कंपनी में काम करता है।
आरोप है कि इन बातों के सामने आने के बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की पिटाई कर दी, यहां तक कि उसके कपड़े फाड़ दिए।
दूल्हे के दो बहनोई किसी तरह उसे बचाने में सफल हुए, लेकिन वधू पक्ष ने रिश्ता तोड़ने की घोषणा कर दी और शादी में खर्च हुए पांच लाख रुपये की भरपाई की मांग की।पूरी रात दूल्हे को होटल में बंधक बनाकर रखा गया। अंततः दो बहनोई ने किसी तरह दो लाख रुपये का इंतजाम किया, जिसके बाद जाकर दूल्हे को छोड़ा गया।
जादू-टोना के शक में 70 साल की मां की हत्या
दूल्हे ने बताया कि शादी से पहले उसकी दुल्हन से फोन पर बातचीत होती थी। उसने खुद बताया था कि वह अपनी मां और भाई के साथ मथुरा में किराए के मकान में रहता है। ऐसे में झूठ बोलने का आरोप गलत है।फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है।

