बरेली शहर में बीते शुक्रवार हिंसा की घटनाओं के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और ड्रोन निगरानी के साथ संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी। शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
बजरंग दल बनाम दुर्गा समिति: गरबा के दौरान झूमा-झटकी से हिंसा, युवक गंभीर रूप से घायल
चार सुपर और स्पेशल जोन में बांटा शहर
ADG बरेली रमित शर्मा और कमिश्नर भूपेंद्र चौधरी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। शहर को चार सुपर और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है। प्रत्येक सुपर जोन में एक IPS, दो अतिरिक्त SP और दो CO होंगे, वहीं हर स्पेशल जोन में एक एडिशनल SP, दो CO और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यह कदम शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा रोकने के लिए बेहद अहम है।
रांची के हिंदपीढ़ी में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में हिंसा और आगजनी से दहशत
भारी संख्या में तैनात सुरक्षा बल
बरेली में सुरक्षा के लिए 10 कंपनियां PAC और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की यूनिट तैनात की गई हैं। साथ ही, 13 CO, 700 सब-इंस्पेक्टर और 2,500 सिपाही अन्य जिलों से बुलाकर ड्यूटी पर लगाए गए हैं। 8 ड्रोन टीमों से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी। प्रशासन ने कहा कि किसी भी तरह के पत्थर या हिंसा की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, दो दिन का दौरा तय
धार्मिक नेताओं की शांति अपील
अला हजरत दरगाह के मौलाना अहसान रजा खां ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि जुमे की नमाज के बाद शांति से घर लौटें और अफवाहों पर ध्यान न दें। पिछले सप्ताह नमाज के बाद हुई हिंसा में पुलिस और वाहनों को नुकसान पहुंचा था। अब प्रशासन और धार्मिक नेता मिलकर संदेश दे रहे हैं कि शहर में अमन और शांति बनाए रखी जाए।
मौसम विभाग की चेतावनी : प्रदेश में अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार
बरेली प्रशासन ने जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा कड़ी कर शहर में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाया है। ड्रोन, फ्लैग मार्च और अतिरिक्त पुलिस फोर्स के जरिए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की कोशिश की जा रही है। क्या आप इस फैसले से सहमत हैं? कमेंट करें और शेयर करें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

