रायपुर। छत्तीसगढ़ में सावन का पहला दिन मौसम की गड़गड़ाहट और झमाझम बारिश के साथ शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। बीते 24 घंटों में इन संभागों के कई क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में और सबसे कम 20 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया।
बारिश के पीछे सक्रिय सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल दक्षिण झारखंड और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल से दक्षिण की ओर स्थित है। तीन अलग-अलग ट्रफ लाइनों के चलते छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियां तेज हो गई हैं, जिनमें से एक ट्रफ झारखंड से होकर, दूसरी उत्तर छत्तीसगढ़ से गुजरते हुए और तीसरी असम से विदर्भ के बीच फैली हुई है।
अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ चलने, बिजली गिरने और भारी वर्षा की आशंका भी जताई गई है। विशेष रूप से मध्य छत्तीसगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश के आंकड़ों में मर्री बंगला (देवरी) सबसे आगे रहा जहां 12 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अकलतरा, अर्जुन्दा, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, तखतपुर, भिलाई, रतनपुर, बलरामपुर, चांपा, पत्थलगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, रायपुर सहित करीब सौ से अधिक स्थानों पर 2 से 8 सेमी के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई।
बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मध्यम वर्षा की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश की संभावना है। तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हवा में नमी और ठंडक के साथ मौसम सुहावना बना रहेगा।
मौसम विभाग ने लोगों को तेज बारिश के दौरान सावधानी बरतने, बिजली गिरने से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। किसान और ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।