पत्थलगांव। जिले के एनएच-43 पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। सासाराम (बिहार) से रायगढ़ (छत्तीसगढ़) जा रही यात्री बस पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मदनपुर इंजको के पास सुबह करीब 5 बजे डिवाइडर से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रही बस के चालक को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई। बस ने पहले सड़क किनारे लगे खंभे को टक्कर मारी, फिर करीब 200 मीटर तक डिवाइडर तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य रायगढ़ भेजने की व्यवस्था की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। मामले की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।