चारधाम यात्रा ने इस साल बनाया रिकॉर्ड: पिछले वर्ष से 4.35 लाख अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वे शाम लगभग 7:30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और 28 और 29 नवंबर की दो रात नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में ठहरेंगे। 30 नवंबर को वे शाम करीब 5:30 बजे दिल्ली लौटेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान नवा रायपुर के आईआईएम परिसर में आयोजित होने वाली 60वीं अखिल भारतीय डीजीपी–आईजीपी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रधानमंत्री आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
दर्दनाक हादसा : नदी में गिरी कार , पांच लोगों की मौत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री समेत देशभर के पुलिस महानिदेशक और अर्धसैनिक बलों के प्रमुख अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। कुल मिलाकर इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में लगभग 300 अतिविशिष्ट अधिकारी भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) जाने जैसे कुछ और कार्यक्रम भी जोड़े जा सकते हैं, हालांकि इसके लिए अभी तक पीएमओ की आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है।
NH-49 पर भीषण सड़क हादसा: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो ट्रक से भिड़ी, 5 की मौत, 3 गंभीर घायल
छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन पिछले तीन महीनों से इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। नवा रायपुर और आसपास के होटलों में देशभर से आने वाले अधिकारियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं, राज्य में नक्सल विरोधी अभियान जारी होने के बीच यह तीन दिवसीय सम्मेलन और भी अहम माना जा रहा है। इसमें नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा, सीमा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और खुफिया तंत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
T20 World Cup 2026 का शेड्यूल जारी: 7 फरवरी से होगा आगाज़, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

