जशपुरनगर।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदा सिंह जूदेव ने रायपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अनुप्रिया पटेल से भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती जूदेव ने जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा और बिरहोर बाहुल्य क्षेत्रों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने बताया कि विशेष संरक्षित जनजातियों के बच्चों को कुपोषण से बचाने और उनके मानसिक व शैक्षणिक विकास के लिए यह पहल आवश्यक है। प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्रों में आकर्षक रंग-रोगन, छोटे बच्चों के लिए डेस्क-बेंच और टीवी की व्यवस्था की जाएगी। टीवी पर शैक्षिक व मनोरंजन आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा, जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता और जागरूकता बढ़ेगी।
श्रीमती जूदेव ने कहा कि प्रत्येक केंद्र के विकास में लगभग एक लाख रुपये की लागत आएगी। जिले में सौ मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना का खाका तैयार किया गया है और इस विषय पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से चर्चा की जा चुकी है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस पहल की सराहना करते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।