राजनीतिदेश

राधिका खेड़ा का वीडियो वायरल ,भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई

 कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो रही हैं। इसी वीडियो में राधिका खेड़ा की आवाज आ रही है, जिसमें वो फोन पर किसी से बात करते हुए बोल रही हैं, सर ऐसा नहीं है। मैं पार्टी छोड़ के जा रही हूं। वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन का है। राधिका खेड़ा का वीडियो वायरल होते ही भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

 

कांग्रेस पार्टी के ‘आचार-विचार और संस्कार’ ही महिलाओं के प्रति गैर जिम्मेदार है!

70 साल देश पर राज करने वाली कांग्रेस में जिस महिला ने 40 साल दिए हो वो आज कांग्रेस दफ्तर में फूट फूट कर रो रही है

छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर के हुए दुर्व्यवहार से आहत राधिका खेरा, चिल्ला-चिल्ला कर… pic.twitter.com/hdzKZjPYnk

— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) May 1, 2024

मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी के ‘आचार-विचार और संस्कार’ ही महिलाओं के प्रति गैर जिम्मेदार है! 70 साल देश पर राज करने वाली कांग्रेस में जिस महिला ने 40 साल दिए हो वो आज कांग्रेस दफ्तर में फूट फूट कर रो रही है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर के हुए दुर्व्यवहार से आहत राधिका खेड़ा, चिल्ला-चिल्ला कर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और सुप्रिया श्रीनेत्र से कह रही है कि “लड़की हूं,लड़ सकती हूं”। सोशल मीडिया पर ट्वीट और वायरल ऑडियो में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ राज्य मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के दर्द को महसूस किया जा सकता है, राधिका चीख चीख कर कह रही है कि- ‘कांग्रेस दफ्तर में मेरे साथ बदतमीजी की गई है’।

‘कांग्रेस के भीतर प्रियंका गांधी के नारे को किसी ने तो चरितार्थ किया…डरो मत राधिका बहन, कांग्रेस में व्याप्त घृणा के भाव से डटकर मुकाबला करो, आवाज उठाओ और सुप्त पड़ी कांग्रेस में महिला शक्ति के जगाओ।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page