एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा मुजफ्फरपुर साहित्यिक महोत्सव का भव्य आयोजन
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए किराया संशोधन का एलान किया है। यह नई व्यवस्था 26 दिसंबर 2025 से लागू होगी। इस फैसले का असर देशभर में लंबी दूरी से यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों पर पड़ेगा। हालांकि रेलवे ने छोटी दूरी और दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया न बढ़ाने का निर्णय लिया है। उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट की दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे के अनुसार साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक के सफर पर अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर तथा मेल एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
रेलवे ने उदाहरण देते हुए बताया कि लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय करने पर जन साधारण एक्सप्रेस जैसी नॉन एसी ट्रेन में करीब 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे जबकि राजधानी शताब्दी वंदे भारत और अन्य प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने पर करीब 20 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे।
यह संशोधित किराया राजधानी शताब्दी दुरंतो वंदे भारत तेजस हमसफर अमृत भारत महामना गतिमान अंत्योदय जन शताब्दी युवा एक्सप्रेस एसी विस्टाडोम अनुभूति कोच सहित सभी गैर उपनगरीय साधारण और प्रीमियर ट्रेन सेवाओं पर लागू होगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह इस वर्ष किराये में दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी इसी तरह किराये में संशोधन किया गया था। रेलवे का अनुमान है कि इस बढ़ोतरी से करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी जिसका उपयोग यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने कोचों के रखरखाव स्टेशन सुविधाओं के विस्तार और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में किया जाएगा।

