रायपुर : रायपुर की धरसींवा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें हैवी मशीनरी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया।
हादसे में छह कर्मचारियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत पंडरी स्थित जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ सचिवालय: 7 अनुभाग अधिकारियों का ट्रांसफर, जिम्मेदारियों में बदलाव
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

