रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित जूक क्लब में हाल ही में हुई मारपीट की घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। क्लब के अंदर करीब आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को हाथ-पैर और मुक्कों से बुरी तरह पीटा था। इस मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसने पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है।
भिलाई के गरबा उत्सव में बवाल… दो छात्रों में विवाद, छात्र का सिर फूटा
इस घटना के बाद तेलीबांधा पुलिस ने अपने क्षेत्र में चल रहे सभी बार, पब, होटल, ढाबा और कैफे संचालकों को नोटिस जारी कर निर्धारित समय पर अपने प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने साफ किया है कि अगर कोई भी बार या पब तय समय के बाद खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एशिया कप फाइनल में आज होगा महामुकाबला, भारत-पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने
जूक क्लब में विवाद के बाद हुई मारपीट
21 सितंबर की रात भिलाई के प्रखर चंद्राकर, पुलकित चंद्राकर और उनके आधा दर्जन साथियों ने तेलीबांधा स्थित जूक क्लब में मौजूद अज्जू पांडे से पुराने विवाद को लेकर बहस की। कुछ ही समय में विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने अज्जू पांडे पर हाथ, मुक्के और लातों से बेतहाशा प्रहार किया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।

