जशपुर
तुमला थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और विवाद होने पर मारपीट कर मोबाइल लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने युवती के मोबाइल से उसकी फेसबुक आईडी पर भद्दे और अश्लील कमेंट डालकर युवती व उसके परिजनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।
थाना पुलिस के मुताबिक प्रकरण 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर दर्ज किया गया। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2023 में वह अपनी मां के साथ मेला में चूड़ी बेचने गई थी, जहां उड़ीसा निवासी आरोपी सुनील रोहिदास (24 वर्ष) ने बातचीत के बहाने उसका नंबर लिया। इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई और आरोपी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए।
शिकायत में यह भी बताया गया कि 10 दिसंबर 2024 को दशहरा नाटक के दौरान आरोपी ने सुनसान खेत में युवती के साथ दुष्कर्म किया और बाद में समय-समय पर ज्यादती करता रहा। हाल ही में विवाद होने पर दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।
10 सितंबर 2025 को आरोपी ने युवती को मिलने बुलाया। जहां विवाद बढ़ने पर आरोपी ने युवती से मारपीट की, उसके पिता की लूना गाड़ी को तोड़फोड़ किया और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। इसी मोबाइल से आरोपी ने युवती की फेसबुक आईडी से उसके व परिजनों की फोटो डालकर अश्लील कमेंट किए और उन्हें वायरल कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366(क), 376(2)(एन), 427, 394 व आईटी एक्ट की धारा 67, 67(ए)(बी) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5,6 के तहत अपराध दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उड़ीसा से पकड़कर जशपुर लाया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज, हीरालाल यादव और नगर सैनिक विरोधर बारीक की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर जशपुर पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

